Darjeeling ICSE school>>स्कूलो में लौट आई रौनक

दार्जिलिंग, जागरण टीम : अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद 15 दिन के लिए बंद हुए आइसीएसइ के स्कूल सोमवार को खुल गए। इसके बाद से स्कूलों में छात्रों का अध्ययन-अध्यापन शुरू हो गया और रौनक लौट आई।
हमारे दार्जिलिंग संवाददाता के अनुसार : यहां आइसीएसइ स्कूलों की संख्या कम है। इसके बावजूद जो स्कूल हैं, वहां सोमवार को छात्रों का आने का क्रम सुबह से ही शुरू हो गया और पठन-पाठन का सिलसिला जारी रहा। 15 दिन छुट्टी का आनंद लेकर लौटे छात्र पहले दिन एक-दूसरे से बातचीत करने में ही जुटे रहे और कुछ ही पीरियड चलने के बाद पढ़ाई भी ज्यादा नहीं हुई। हालांकि यह हाल कुछ स्कूलों का ही रहा।
हमारे कर्सियांग संवाददाता के अनुसार : क्षेत्र के अधिकतर बोर्डिग स्कूलों के खुल जाने के बाद कर्सियांग के स्कूलों में रौनक लौट आई है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध कर्सियांग के स्कूलों में अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षा खत्म होने के बाद तकरीबन 15 दिन स्कूलों में अवकाश दिया गया था। अवकाश खत्म होते ही अधिकतर स्कूल खुल जाने से यहां चहल-पहल बढ़ गई है। इक्के-दुक्के स्कूल मात्र अभी नहीं खुले हैं। अगले सप्ताह तक संपूर्ण बोर्डिग स्कूल भी खुल जाएंगे। स्कूलों के खुलने से देश-विदेश से आने वाले अभिभावकों का भी आवागमन कर्सियांग में बढ़ गया है। गौरतलब है कि कर्सियांग में भारत के विभिन्न इलाकों सहित बंगलादेा, नेपाल, थाईलैंड, भूटान आदि देशों के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यहां 40 से अधिक बोर्डिग स्कूलें हैं। इनमें से 17 स्कूल आइसीएसइ बोर्ड नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त हैं। इस बीच सुबह से ही कक्षाओं के चलने का सिलसिला शुरू हो गया और छात्रों की भीड़ लगी रही। सायंकाल मैदान में छात्रों ने जमकर मस्ती भी की।
Read latest post filed under regional news

Post a Comment

We love to hear from you! What's on your mind?

[blogger][facebook]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.