DARJEELING,JULY 12: क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष आरबी राई ने कहा कि अलग राज्य गोरखालैंड का मुद्दा केंद्र सरकार की साजिश का शिकार हो गया है। इस समय सरकार तेलंगाना आंदोलन से घबरा गई है और शीघ्र ही उसे अलग राज्य घोषित कर दिया दिया जाएगा, लेकिन गोरखाओं की सौ वर्ष पुरानी मांग को नई व्यवस्था का लालीपॉप देकर शांत करा दिया गया है।
मंगलवार को बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना के आंदोलन से केंद्र सरकार प्रभावित हुई है और वह तेलंगाना को अलग राज्य घोषित करने की तैयारी कर रही है। इसका कारण यह है कि इस राज्य के समर्थक सांसदों व विधायकों ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और किसी लालच की परवाह नहीं की। ऐसे में केंद्र जान गया अलग राज्य घोषित किया जाना आवश्यक है और इसकी तैयारी कर ली गई है। इस समय गोरखालैंड के गठन की भी राह आसान हो जाती, लेकिन गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग ने नई व्यवस्था पर समझौता करके इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इसके बाद अब यह भी तय हो गया है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा अब ठंडे बस्ते में ही रहेगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 18 जुलाई के संभावित दौरे को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि नई व्यवस्था और अलग राज्य के मुद्दे को ठंडे बस्ते के क्रम में डालने के लिए यह दौरा होगा। उन्होंने कहा कि मोर्चा नेता अभी भी अलग राज्य के लिए आंदोलन जारी रखने की बात करते हैं, लेकिन यह तय हो गया कि वह ऐसा नहीं करेंगे। सरकार नई व्यवस्था पर तैयार हो गई है और इसके अलावा हिल्स को कुछ मिलने वाला नहीं है। इस विषय पर सिर्फ जनता को गुमराह किया जा रहा है और इसका नतीजा नकारात्मक सामने आएगा। उन्होंने कहा कि क्रामाकपा का गठन अलग राज्य की मांग के साथ हुआ है और इसके लिए पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा। आने वाले दिनों पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेगी।
-जागरण
Post a Comment
We love to hear from you! What's on your mind?