KURSEONG : तेज बारिश और खराब मौसम के बावजूद लोगों ने बुधवार को महकमा में रैली निकाली और सभा की। इसमें उन्होंने कहा कि भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने के लिए जन लोकपाल बनाया जाना जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो भ्रष्टाचार के आरोपियों में आने वाले दिनों में और इजाफा होगा। सरकार के पास भी हाथ पर हाथ रखकर बैठने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। इस लिहाज से जरूरी है कि अन्ना हजारे के ड्राफ्ट को अमल में लाया जाए।
बुधवार को कर्सियांग मोटर स्टैंड में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोकपाल बिल के लिए जो ड्राफ्ट तैयार किया है, वह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला है। इससे भ्रष्टाचार में बढ़ोत्तरी होगी और ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ेगा। जाहिर इससे लोगों की समस्याएं भी बढ़ेंगी। ऐसे में एक सशक्त कानून की आवश्यकता है ताकि ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ने नहीं पाए। इस समय अन्ना भले ही जेल में हैं, लेकिन पूरा देश उनके समर्थन में है। पुलिस एक अन्ना को गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे लाखों अन्ना को नहीं रोक सकती है। इससे पूर्व क्षेत्रीय लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर रैली निकाली और यह मोटर स्टैंड में आकर सभा में तब्दील हो गई। रैली व सभा में चुन्नीलाल प्रसाद, रमेश प्रसाद, एएम झा, संदीप प्रसाद, मोहम्मद नसीम, राम सागर काम्ती, अनिल प्रसाद सहित अन्य लोग रहे।
Post a Comment